दिल्ली के किराना स्टोर का डिस्प्ले बोर्ड हुआ हैक और फिर उस पर चलने लगे अश्लील सन्देश – रशियन@20,000
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में एक किराने की दुकान के बाहर तब हंगामा मच गया जब एक डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील संदेश दिखाए गए। इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ कथित तौर पर एलईडी (LED) बोर्ड हैक करने की शिकायत दर्ज कराई गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, एलईडी बोर्ड पर कई अश्लील संदेश स्क्रोल करते देखे गए, जो एक सेक्स मार्केट का कथित रेट कार्ड पेश कर रहे थे।
गुरुवार रात वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि, “शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सैक्स रैकेट इतना बढ़ गया है की स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। MCD और @DelhiPolice का स्पा को बिल्कुल डर नही है! @DelhiPolice को न सिर्फ़ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि अपने लोकल स्टाफ़ के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए! हद्द है!”
शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सैक्स रैकेट इतना बढ़ गया है की स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। MCD और @DelhiPolice का स्पा को बिल्कुल डर नही है! @DelhiPolice को न सिर्फ़ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि अपने लोकल स्टाफ़ के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए! हद्द है! https://t.co/kGmdtMbU6a
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 7, 2022
Open advertisement in Paschim Vihar, New Delhi. pic.twitter.com/JjEXrQZvLq
— Narवीर (@LTEorNR) April 7, 2022
हालांकि, पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाया गया परिसर ‘राज मंदिर’ के नाम से एक स्पा नहीं बल्कि एक किराने की दुकान है और इसमें ऐसी कोई गतिविधि नहीं होती है।
डीसीपी शर्मा ने कहा, “किराने की दुकान ‘राज मंदिर’ के प्रबंधक से उसके एलईडी बोर्ड में हेरफेर या हैकिंग और उस पर अश्लील संदेश दिखाने के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस ने धारा 292 (2) ए, 292 (2) डी और 294 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”
आईएएनएस