मेडिकल इमरजेंसी के कारण दिल्ली-दोहा फ्लाइट पाकिस्तान में हुई लैंड, यात्री का निधन

0
370
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

एक यात्री के बीमार पड़ने पर इंडिगो की दिल्ली-दोहा (कतर) फ्लाइट की कराची (पाकिस्तान) एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

अधिकारियों ने कहा कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6E1736 में एक यात्री बीमार महसूस कर रहा था. इसके जिसके बाद विमान के कप्तान ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मेडिकल इमरजेंसी के बारे में जानकारी दी.

एयरलाइन ने सोमवार को कहा, “इंडिगो की उड़ान 6E1736, जो दिल्ली से दोहा जा रही थी, को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची डायवर्ट किया गया था. फ्लाइट के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद हवाईअड्डे पर उपस्थित मेडिकल टीम ने यात्री के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया.”

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं यात्री के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. हम फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post