दिल्ली विधानसभा चुनाव: अरविंद केजरीवाल को चुनावी मैदान में टक्कर देंगे उनके पुराने साथी, अन्ना आंदोलन में दोनों थे साथ

The Hindi Post

नई दिल्ली | अन्ना आंदोलन के गर्भ से निकली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर भाजपा ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बीच अन्ना आंदोलन के समय केजरीवाल के सहयोगी रहे डॉ. मुनीश कुमार रायजादा भी मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया.

भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायजादा ने नामांकन के बाद आईएएनएस से कहा, “मेरा किसी से मुकाबला नहीं है. हम लोग अन्ना आंदोलन के सिपाही हैं. भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए आए थे. उसके लिए आज भी हम लड़ाई लड़ रहे हैं. जिन्हें भ्रष्टाचार करना था, उन्होंने किया है. मैं समझता हूं कि इस विधानसभा सीट का नेतृत्व करने के लिए मैं सबसे उपयुक्त व्यक्ति हूं, क्योंकि मैंने लोगों में 1,100 रुपये नहीं बांटे, महिलाओं को 2,100 रुपये और 2,500 रुपये का लालच नहीं दिया है. मैं अमेरिका में डॉक्टर हूं. मैं 22 साल से वहां पर हूं. मैं सब कुछ छोड़कर एक संकल्प के साथ यहां आया हूं कि देश में साफ-सुथरी राजनीति करके दिखानी है. मुनीश ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से सभी की जमानत जब्त होगी.”

यह पूछे जाने पर कि भारतीय लिबरल पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि गुरुवार को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. आगे और भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.

अन्ना हजारे के रैली करने की संभावना पर उन्होंने कहा, “हमें उनका प्यार बराबर मिलता है. मैं उनसे मिलने के लिए जाऊंगा. उनसे समर्थन मांगूगा. हम लोग अन्ना आंदोलन के सिपाही हैं.”

नई दिल्ली विधानसभा सीट से चौथी बार अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं. वह यहां से लगातार तीन बार 2013, 2015 और 2020 में जीत चुके हैं. कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.

आईएएनएस

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!