मर्डर से पहले रेप और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान!, मेडिकल कॉलेज में मिला डॉक्टर का शव, हड़कंप

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

कोलकाता | शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. महिला डॉक्टर की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से शनिवार को यह जानकारी सामने आई कि यह रेप और हत्या का मामला है.

पुलिस ने रेप और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है. इसके आधार पर जांच अधिकारियों ने संजय नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस ने संजय के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि पीड़ित जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा थी की मौत सुनिश्चित करने के लिए संभवतः उसका गला घोंटा गया था.

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के निजी अंगों पर चोट के निशान थे. साथ ही कॉलरबोन भी टूटी हुई थी.

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा.

पुलिस ने पीड़िता के कुछ दोस्तों और डॉक्टरों के बयान दर्ज किए है. सूत्रों ने बताया कि जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है. इसकी जांच होगी. कॉल डिटेल चेक की जाएगी.

कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरली धर के नेतृत्व में पहले ही एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल को निर्देश दिए हैं कि घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

इस बीच, आरजी कर के स्टाफ ने घटना के विरोध में काम बंद कर दिया है. वे इस मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे है. अस्पताल का आपातकालीन विभाग चालू है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!