दिल्ली: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से मूक-बधिर लड़की ने लगाई छलांग, CISF ने बचाई जान

0
799
The Hindi Post

नई दिल्ली | अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से गुरुवार को एक मूक-बधिर लड़की ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए छलांग लगा दी। लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। वह प्लेटफॉर्म नंबर 2 से मेट्रो स्टेशन की दीवार-सह-छत पर चढ़ गई। सुरक्षा कर्मचारियों और पुलिस ने उसे शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी।

लड़की के स्टेशन से नीचे कूदते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसके नीचे कूदने से पहले सुरक्षाकर्मी उसे शांत करने के प्रयास करते भी दिख रहे हैं।

लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि वह बयान देने की हालत में नहीं है और उसकी हालत गंभीर है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “लड़की मूक-बधिर है। उसके माता-पिता भी मूक-बधिर हैं। उन्हें सूचित किया गया है। उसे एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पैर और हाथ में फ्रैक्चर है। उसका उपचार चल रहा है।”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो की ओर हुई।”

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की ने यह चरम कदम क्यों उठाया। मामले में आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

सीआईएसएफ ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि सही समय पर कार्रवाई करने से उस लड़की की जान बचाई जा सकी है जिसने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी थी।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post