महाराष्ट्र में रायगढ़ के तट से टकराया चक्रवात निसर्ग

The Hindi Post

मुंबई | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में चक्रवात निसर्ग के रायगढ़ के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह तीन घंटे तक जारी रहेगी। चक्रवात तटीय महाराष्ट्र से होकर गुजरा है, जो मुख्य रूप से रायगढ़ जिले को कवर करता है।

आईएमडी ने कहा, “चक्रवात का केंद्र महाराष्ट्र तट के बहुत करीब है। टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो तीन घंटे में पूरी होगी।”

वर्तमान में चक्रवात का उत्तर-पूर्व क्षेत्र भूमि में प्रवेश कर रहा है। गंभीर चक्रवात अगले तीन घंटे में अलीबाग के करीब महाराष्ट्र तट को पार कर जाएगा।

आईएमडी ने दोपहर 12 बजे के बुलेटिन में कहा, “अगले तीन घंटों के दौरान चक्रवात धीरे-धीरे मुंबई और ठाणे जिले में प्रवेश करेगा।”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!