महाराष्ट्र में रायगढ़ के तट से टकराया चक्रवात निसर्ग
मुंबई | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में चक्रवात निसर्ग के रायगढ़ के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह तीन घंटे तक जारी रहेगी। चक्रवात तटीय महाराष्ट्र से होकर गुजरा है, जो मुख्य रूप से रायगढ़ जिले को कवर करता है।
आईएमडी ने कहा, “चक्रवात का केंद्र महाराष्ट्र तट के बहुत करीब है। टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो तीन घंटे में पूरी होगी।”
Presently at Alibaugh Mandwa Maharashtra.. Mumbai on high alert.. Cyclone changing direction frequently.. #CycloneNisarga #NisargaCyclone #CycloneNisargaUpdate #mumbaicyclone #Mumbai #CycloneUpdate #Cyclone #CYCLONEUPDATES pic.twitter.com/wM4sTfCOGV
— Hiral (@HiralJoshi77) June 3, 2020
वर्तमान में चक्रवात का उत्तर-पूर्व क्षेत्र भूमि में प्रवेश कर रहा है। गंभीर चक्रवात अगले तीन घंटे में अलीबाग के करीब महाराष्ट्र तट को पार कर जाएगा।
आईएमडी ने दोपहर 12 बजे के बुलेटिन में कहा, “अगले तीन घंटों के दौरान चक्रवात धीरे-धीरे मुंबई और ठाणे जिले में प्रवेश करेगा।”
आईएएनएस