The Hindi Post
भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक ग्राउंड स्टाफ को सेल्फी लेने के दौरान धक्का देते हुए देखे जा सकते है। इस वीडियो को देखकर फैंस नाराज है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार 19 जून को बेंगलुरु में खेला जा रहा था। बारिश के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया। यह सीरीज 2-2 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में बराबर पर छूटी।
मैच के दौरान ऋतुराज के बगल में बैठे एक ग्राउंसमैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। लेकिन ऋतुराज ने ग्राउंड स्टाफ को अपने हाथों से धकेल कर दूर हट जाने का कहा। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ऋतुराज की इस हरकत का विरोध किया।
Ruturaj Gaikwad disrespecting Groundsman. This arrogance and attitude is very bad man. First learn respecting People.
And no bio bubble this series.#INDvsSA #chinnaswamystadium #rain #RuturajGaikwad pic.twitter.com/yux4fGq26a— Vicky Shinde (@iamshinde83) June 19, 2022
अगर मैच की बात करे तो ऋतुराज इसमें केवल 10 रन ही बना सके। इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऋतुराज केवल 96 रन ही बना सके।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post