फ्लाइट में बिगड़ी थी क्रिकेटर की तबियत, अस्पताल में कराया गया एडमिट

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मयंक को अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मयंक अगरतला से सूरत आने के लिए फ्लाइट में सवार थे जब उनकी तबियत खराब हो गई.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक ने कथित तौर पर धोखे से कोई जहरीला पदार्थ पी लिया था. उनको लगा कि बोतल में पानी है जिसे वो पी रहे है. इस पदार्थ को पीने से उनकी तबियत खराब हो गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट त्रिपुरा की राजधानी अगरतला वापस लौट आई. इसके बाद कर्नाटक रणजी टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को विमान से उतारकर अगरतला के आईएलएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.

फिलहाल वो खतरे से बाहर बताए जा रहे है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक के मुंह, पेट और गले में जलन होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. पुलिस भी इस घटना की जांच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!