वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
बेंगलुरु की एक अदालत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली के आरोपों के संबंध में आया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु की विशेष अदालत ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है
जनाधिकार संघर्ष संगठन के आदर्श अय्यर ने निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि चुनावी बांड्स के जरिए जबरन वसूली की गई थी.
इसके बाद, बेंगलुरु में जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया. इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस ने निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.