CM अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दी जमानत, जानिए किस केस में मिली है बेल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने ED के समन पर पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों में उन्हें जमानत दे दी.
ED ने समन भेज कर अरविंद केजरीवाल को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था. जांच एजेंसी ED ने केजरीवाल को आठ समन भेजे थे पर वह (केजरीवाल) एक बार भी उसके (जांच एजेंसी) समक्ष पेश नहीं हुए.
इसी को लेकर ED ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ याचिका दायर की थी. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में शिकायत दी थी.
कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 16 मार्च को पेश होने को कहा था. कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल आज पेश हुए.
कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)