कांग्रेस ने कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ इनको उतारा, होगा रोचक चुनाव

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.”

आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता अलका लांबा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं.

अलका लांबा 2015 में आप के टिकट पर चांदनी चौक से निर्वाचित हुईं थींं. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए भाजपा उम्मीदवार सुमन गुप्ता को 18 हजार से अधिक मतों से हराया था. आम आदमी पार्टी नेतृत्व से मतभेद के बाद उन्होंने 2019 में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

2020 के विधानसभा चुनाव में अलका लांबा ने कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ा था. लेक‍िन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रहलाद सिंह साहनी ने यह सीट जीती थी. इस चुनाव में अलका लांबा तीसरे स्थान पर रही थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!