बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस ने इन्हें उतारा चुनावी मैदान में, चंडीगढ़ से यह लड़ेंगे चुनाव
नई दिल्ली | कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है. इस सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम है.
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा है. वही हाई प्रोफाइल मंडी लोक सभा सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह भाजपा उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत को टक्कर देंगे.
शिमला लोक सभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ेंगे.
सूची में गुजरात की चार लोक सभा सीटों – मेहसाणा, अहमदाबाद ईस्ट, राजकोट और नवसारी से चुनाव लड़ने वाले नेताओं का नाम भी फाइनल हो गया है.
ओडिशा की 9 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के नाम का भी कांग्रेस ने एलान कर दिया है.
गौरतलब है कि भाजपा ने मंडी सीट से प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. कंगना से जुड़े सवाल पर विक्रमादित्य सिंह की मां और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कंगना क्या कर रही हैं, क्या बोल रही हैं. मंडी के लोग हमेशा हमारे साथ हैं.
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को देशभर के 55 ओबीसी और सामाजिक न्याय से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)