अतीक अहमद पर बोले अखिलेश यादव – ‘मुख्यमंत्री जी ने गाड़ी पलटने की जगह बता दी होगी..’
गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. रविवार को UP पुलिस अतीक को लेने गुजरात पहुंची. अतीक को 28 मार्च को एक मामले में कोर्ट के सामने पेश किया जाना हैं. इसलिए पुलिस उसको लेने गुजरात पहुंची हैं. ऐसे में अब अतीक की गाड़ी पलटने की चर्चा हो रही हैं.
इस मुद्दे पर जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अतीक को गुजरात लेने पहुंचे पुलिसवालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाड़ी पलटने की जगह पहले ही बता दी होगी.
अखिलेश ने कहा, “… पता नहीं उनको पहले ही मुख्यमंत्री जी ने फोन करके बता दिया होगा कि इस जगह पर गाड़ी पलटा देंगे.. और मैंने उस समय भी कहा था कि जिस समय आप गूगल और अमेरिका से मदद ले लोगे आप को पता लग जाएगा कि किस समय गाड़ी पलटी हैं और किसने पलटाई हैं. यह सब दर्ज (documented) हैं, सेटेलाइट में सब होगा.. यह रिकॉर्ड जाने वाला नहीं है.. यह गलती मत करना आप.. यह तीन-चार साल बाद भी अमेरिका से निवेदन करोगे तो वो निकाल कर रिकॉर्ड देगा…. आपको पता चल जाएगा कि गाड़ी कैसे पलटी…”
‘मुख्यमंत्री ने पहले बता दिया होगा.. गाड़ी कहां कैसे पलटनी है…’
माफिया Atique Ahmed को लेकर बोले Akhilesh Yadav#AkhileshYadav #SamajwadiParty pic.twitter.com/G6QHaUvfBE
— News24 (@news24tvchannel) March 26, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क