पाकिस्तान में मिला एमपॉक्स वायरस का मामला
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एमपॉक्स वायरस के बारे में चेतावनी जारी करने के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान में इसके दो मरीज मिले है. तीसरे व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से रिपोर्ट किया कि संयुक्त अरब अमीरात से आए यात्रियों में वायरल संक्रमण का पता चला है.
वायरस के एक नए वैरिएंट (प्रकार) की पहचान होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है.
यह वायरस कांगो के कुछ हिस्सों के अलावा रवांडा, युगांडा, केन्या तक फैल गया है. बता दे कि एमपॉक्स वायरस के मामले अभी तक अफ्रीका में मिलते थे पर अब इसके मामले पाकिस्तान से सामने आए है. इसलिए इसने चिंता बढ़ा दी है.
बता दे कि एमपॉक्स को मंकीपॉक्स भी कहा जाता है. यह है वायरल बीमारी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क