डॉक्टर ने स्ट्रीट डॉग को कार से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मामला

0
369
The Hindi Post

जयपुर | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी कार से एक कुत्ते को बांध कर घसीट रहा है. वीडियो सामने आने के बाद, शख्स के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है. इस शख्स की पहचान जोधपुर के एक मशहूर डॉक्टर के रूप पर हुई है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोग भड़क गए. उन्होंने डॉक्टर साहब को उनकी इस हरकत के लिए जम कर खरी-खोटी सुनाई.

अधिकारियों ने पुष्टि की कि जोधपुर के मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉ रजनीश गलवा ने कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर उसे अपनी कार से बांध दिया. इसके बाद डॉक्टर रजनीश कार चलने लगे. कार से बंधा यह कुत्ता मजबूरी में उनके पीछे भागता रहा. जहां-जहां कार गई, वहां-वहां कुत्ते को भी जाना पड़ा. कुत्ते अपने को छुड़ाने का प्रयास भी करता रहा पर छुड़ा नहीं पाया.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान दौड़ते-दौड़ते यह कुत्ता कई बार गिरा भी और लहूलुहान हो गया. जब कुछ युवकों ने यह दृश्य देखा तो उन्होंने कार को रुकवाया और कुत्ते को रस्सी के बंधन से मुक्त किया.

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने अपने बचाव में कहा कि यह कुत्ता उनके घर के सामने उपद्रव करता था और इसलिए वह उसे नगर निगम के वार्ड में छोड़ने जा रहे थे.

पुकार एनिमल केयर सोसाइटी की उपाध्यक्ष अपर्णा बिस्सा ने मीडिया को बताया कि जब डॉक्टर को उनकी इस हरकत के लिए युवकों ने टोका तो वह उनसे बहस करने लगे.

जानवरों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ की एंबुलेंस जब मौके पर पहुंची तो डॉक्टर उनसे भी उलझ गए. उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. साथ ही युवकों ने एनजीओ (NGO) कार्यकर्ताओं की मदद से कुत्ते को मुक्त कराया.

विज्ञापन
विज्ञापन

मौके पर पहुंची अर्पणा ने पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी को इस पुरे मामले की जानकारी दी. मेनका गांधी ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से बात की।. बाद में कुत्ते को इलाज के लिए ले जाया गया.

शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर में रजनीश गलवा का घर है. वह महात्मा गांधी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन हैं.

आरोपी डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post