BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 40 लाख के मोबाइल फोन जब्त किए, तस्कर भाग खड़े हुए

0
248
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (बंगाल में) से 359 मोबाइल फोन जब्त किए. शुक्रवार देर रात इस पूरी कार्यवाही को सुखदेवपुर सीमा पर अंजाम दिया गया. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

बीएसएफ ने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सीमा चौकी सुखदेवपुर के इलाके में जवानों ने तारबंदी के पास लगभग 10 से 12 संदिग्ध तस्करों को आगे (तारबन्दी की तरफ) बढ़ते हुए देखा गया. बीएसएफ जवान भी तस्करों की तरफ बढ़ने लगे. बीएसएफ जवानों को अपनी और आता देख तस्कर घने अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठा वहां से भाग निकले. इसके बाद जवानों ने विशेष तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान तारबन्दी के पास मिट्टी के गड्ढे में 8 पोटले बरामद हुए.

BSF (1)

सीमा से बरामद किये गये पोटलों को खोलने पर अलग अलग कंपनियों के मोबाईल फोन मिले. जब्त किये गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 39,29,000 रुपए बताई जा रही है. इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की दक्षिण बंगाल की 70वीं बटालियन ने अंजाम दिया.

बीएसएफ के अनुसार इस तस्करी में लिप्त कई भारतीय तस्करों के नाम भी सामने आए है. यह भारतीय तस्कर भी तस्करी में शामिल थे।. उन सभी तस्करों के खिलाफ बैष्णबनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. इसके अलावा जब्त किये गये मोबाईल फोन को भी आगे की कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.

बीएसएफ की 70 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है. उन्होंने कहा इसके चलते तस्करी जैसे कामों में शामिल लोगों को पकड़ा जा रहा है और उन्हें सजा भी दिलवाई जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post