झारखंड: साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी में डूबा मालवाहक जहाज, 8-10 लोग लापता

The Hindi Post

रांची | झारखंड के साहिबगंज से कोलकाता के मनिहारी के बीच गुरुवार रात लगभग एक बजे गंगा नदी में मालवाहक जहाज डूब गया। इस जहाज पर पत्थर और स्टोन चिप्स लदे 14 ट्रक थे। इन ट्रकों पर सवार आठ-दस लोग हादसे के बाद लापता हैं। आशंका है कि ये लोग नदी में डूब गये हैं। हालांकि अब तक किसी की मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

दुर्घटनाग्रस्त जहाज को शुक्रवार लगभग 10 बजे क्षतिग्रस्त स्थिति में साहिबगंज गंगा घाट पर लाया गया है। जहाज के चालक ने बताया है कि जहाज पर सवार किसी एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। संभवत: यह धमाका ट्रक का टायर फटने से हुआ था। इसके बाद जहाज असंतुलित हो गया और उस पर लदे 14 में से 5 ट्रक नदी में समा गये। जहाज साहिबगंज से खुलकर मनिहारी जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने गंगा घाट पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि दुर्घटना की सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गयी और जल्द ही रेस्क्यू का काम शुरू हो जायेगा। हादसे तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि झारखंड के साहेबगंज, राजमहल और पाकुड़ इलाके से स्टोन चिप्स का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। प्रतिदिन स्टोन चिप्स लदे दर्जनों ट्रक मालवाहक जहाज के जरिए कोलकाता और आसपास के इलाकों में भेजे जाते हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!