80 वर्षीय वृद्ध महिला के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवाए गए, सीआईएसएफ कर्मी सस्पेंड

0
715
सांकेतिक तस्वीर (इंग्लिश पोस्ट)
The Hindi Post

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स यानि सीआईएसएफ ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तैनात एक महिला अधिकारी को सस्पेंड कर दिया जब उनको यह शिकायत मिली कि एक 80 वर्षीय दिव्यांग महिला को हवाई अड्डे पर रोका गया और कथित तौर पर उनको कपड़े और अंडरगारमेंट उतरने को कहा गया. इस वृद्ध महिला की कथित तौर पर कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गई.

वृद्ध महिला की बेटी डॉली किकोन ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी 80 वर्षीय दिव्यांग माँ को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने सिक्योरिटी चेक (तलाशी) के दौरान कपड़े उतारने को कहा. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ ने उनकी माँ को अपने टाइटेनियम हिप इम्प्लांट का सबूत दिखने को कहा जिसके लिए उनको अंडरगारमेंट उतारने के लिए मजबूर किया गया.

डॉली ने इस व्यवहार पर सवाल उठाए और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा को ट्विटर पर टैग भी किया.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी मेरी भतीजी को परेशान कर रहे हैं जो मेरी माँ का ध्यान रख रही हैं. “उन्होंने मेरी भतीजी से कंप्लेंट फॉर्म (शिकायत पत्र) भी ले लिया हैं जो उसने लिखा था. उन्होंने उसे उसका (शिकायत पत्र) स्क्रीनशॉट भी नहीं लेने दिया. मेरी माँ तनाव में हैं”.

सीआईएसएफ ने संबंधित सुरक्षाकर्मी को निलंबित्त कर दिया हैं. इसकी जानकारी सीआईएसएफ ने ट्विटर पर साझा की. “सीआईएसएफ ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पहले ही जांच शुरू कर दी हैं. संबंधित सुरक्षाकर्मी को निलंबित्त कर दिया हैं और डीआईजी सीआईएसएफ ने यात्री से बात कर ली हैं.”

डॉली ने बाद में ट्वीट करके लिखा कि डीआईजी ने हमसे फोन पर बात कर ली हैं और उन्होंने हमे भरोसा दिलाया हैं कि वह इस मामले को देखेंगे.

आपको बताते चले कि सीआईएसएफ गुवाहाटी एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालती हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post