मध्य प्रदेश: खरगोन में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, 25 घायल

The Hindi Post

खरगोन/भोपाल | मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस श्रीखंडी से इंदौर की तरफ जा रही थी तभी यह अनियंतत्र होकर बोराड नदी के पुल से नीचे गिर गई. यह हादसा खरगोन-ठीकरी रोड पर दसंगा के पास हुआ है. इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. यह हादसा मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुआ.

जिला प्रशासन के अनुसार इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में छह पुरुष, छह महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. घायलों की संख्या 20 से ज्यादा है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर अपनी संवेदनाएं और दुख व्यक्त किया है. साथ ही खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपए की सहायता राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!