एक और सांसद भाजपा में हुए शामिल, पार्टी दे सकती उन्हें लोक सभा चुनाव का टिकट

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में बीआरएस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. तेलंगाना से बीआरएस के वर्तमान लोकसभा सांसद पोथुगंती रामुलु ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय महासचिव एवं तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रेशखर, तमिलनाडु के सह चुनाव प्रभारी सुधाकर रेड्डी और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बीआरएस सांसद पोथुगंती रामुलु ने अपने बेटे और अन्य समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

तेलंगाना से लोकसभा के वर्तमान सांसद पोथुगंती रामुलु राज्य में दलितों के बड़े नेता माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!