जीजा-साली ने पुलिस लॉकअप में लगा ली फांसी, आक्रोशित लोगों ने थाने पर कर दिया हमला

The Hindi Post

अररिया | बिहार के अररिया जिला के ताराबाड़ी थाना में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाने पर हमला बोल दिया.

आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव किया और एक झोपड़ी को आग लगा दी. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात को ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शादी के लिए अपहरण से संबंधित मामले में आरोपी मिट्ठू कुमार सिंह और अपहृत को पकड़कर थाना लाई थी.

बताया जाता है कि देर रात दोनों ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों जीजा और साली बताए जा रहे हैं. इसकी सूचना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव किया.

इस दौरान थाने पर पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. थाना परिसर में लगे 4 सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं थाना परिसर में ही लोगों के बैठने के लिए बनी झोपड़ी में आग लगा दी.

एक अधिकारी ने बताया कि पथराव में तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बचाव में पुलिस के द्वारा भी आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की गई. इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है. तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की मदद ली जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जा रहा है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!