कोविड वैक्सीन प्राप्त करने में दुनिया के पहले लोगों में शामिल ब्रिटिश भारतीय कपल

0
446
Photo Credit: Twitter/@NHSEngland
The Hindi Post

लंदन | ब्रिटेन ने सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया है, इसी कड़ी में 80 की उम्र पार कर चुके एक भारतीय मूल के दंपति को स्वीकृत कोरोनावायरस वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले कुछ लोगों में शामिल किया गया है। ब्रिटेन के उत्तरपूर्व में रहने वाले 87 वर्षीय डॉक्टर हरी शुक्ला और उनकी 83 वर्षीय पत्नी रंजन शुक्ला विश्व के पहले ऐसे भारतीय मूल के दंपति बन गए हैं, जिन्हें न्यूकैसल के एक अस्पताल में टीकाकारण के बाद कोविड शॉट दिया गया है।

इस दंपति से पहले, 90 वर्षीय मार्गरेट कीनन और 81 वर्षीय विलियम शेक्सपियर ब्रिटेन के सबसे बड़े प्रतिरक्षण कार्यक्रमों में से एक में पहला शॉट प्राप्त करने वाले पहले दो व्यक्ति बने।

इंग्लैंड के टाइन एंड वेयर काउंटी में स्थित एक रेस रिलेशनशिप कैंपेनर हरि शुक्ला को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने विश्व के पहले वैक्सीन के लिए तय किए गए मानदंड के तहत संपर्क किया गया था।

न्यूकैसल हॉस्पिटल्स एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट ने कहा, “हरि शुक्ला और उनकी पत्नी रंजन न्यूकैसल हॉस्पिटल्स में पहले दो मरीज बन गए हैं और दुनिया के पहले ऐसे दो लोग बन गए हैं, जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन दी गई।”

केन्या में पैदा हुए शुक्ला ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि हम इस महामारी के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और मैं वैक्सीन लेकर बहुत खुश हूं। ऐसा करना मेरा कर्तव्य है।”

ब्रिटिश नियामकों ने 2 दिसंबर को फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी, और देश को 800,000 खुराक मिली है, जो 400,000 लोगों को टीका लगाने के लिए पर्याप्त है।

पहला शॉट 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिया जाना है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post