‘परिणीता’, ‘मर्दानी’ बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन

प्रदीप सरकार (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

मुंबई | ‘परिणीता’ और ‘मर्दानी’ जैसी संवेदनशील और दमदार फिल्में बनाने के लिए मशहूर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और दिग्गज फिल्मकार प्रदीप सरकार का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार सुबह निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

प्रदीप सरकार 67 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में किया जाएगा.

उनके दोस्तों और सहयोगियों के अनुसार, उन्हें कल रात किडनी और संबंधित बीमारियों के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, अशोक पंडित, नीतू चंद्रा-श्रीवास्तव, हंसल मेहता, नील नितिन मुकेश और कई अन्य प्रमुख बॉलीवुड दिग्गजों ने प्रदीप सरकार ने निधन पर शोक व्यक्त किया.

प्रदीप ने संजय दत्त, सैफ अली खान और विद्या बालन अभिनीत ‘परिणीता’ (2005) बना के एक निर्देशक के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की थी.

इन सालों में, उन्होंने ‘लागा चुनरी में दाग’ (2007), ‘लफंगे पांडे’ (2010), ‘मर्दानी’ (2014), ‘हेलीकॉप्टर ईला’ (2016) जैसी कई अन्य फिल्में बनाईं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (2003) का सह-संपादन भी किया.

2019 के बाद, प्रदीप सरकार ने ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’, ‘अरेंज्ड मैरिज’, ‘फॉरबिडन लव’, ‘दुरंगा’ जैसी वेब सीरीज का निर्देशन भी किया.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!