अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आया भूकंप

0
565
सांकेतिक तस्वीर | हिंदी पोस्ट
The Hindi Post

मध्य प्रदेश में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किया गए. भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है. भूकंप सुबह 10:31 बजे आया. इसका केंद्र ग्वालियर में था.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

इससे पहले मंगलवार रात 10:17 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई थी. लोगों ने तेज झटके महसूस किए थे और वो डर कर अपने घरों से बहार आ गए थे.

अच्छी बात यह रही थी कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post