बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना बोलीं : यह मेरे सपनों के साथ ‘रेप’ है
मुंबई | अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को अपने टूटे हुए दफ्तर की तस्वीरें साझा कीं, जिसे ‘अवैध निर्माण’ बताते हुए बीएमसी ने हाल ही में नुकसान पहुंचाया था। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “ये रेप है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।”
यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का @INCIndia #NationlUnemploymentDay pic.twitter.com/DHl02Ec0eD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
कंगना ने अपने ट्वीट में कांग्रेस को टैग किया और साथ ही ‘नेशनल अनइंप्लॉयमेंट डे’ का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। ऐसा कर कंगना ने शायद उस राजनीतिक दल पर तंज कसा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रही है।
यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का @INCIndia #NationlUnemploymentDay pic.twitter.com/DHl02Ec0eD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
अपने एक दूसरे ट्वीट में भी कंगना ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा है, “मेरे कर्म स्थान को श्मशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देती है, एक फिल्म रिलीज होकर थिएटर से लेकर पॉपकॉर्न बेचने वाले का घर चलता है, हम सबसे रोजगार छीन के वो लोग आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं।”
कंगना ने आगे यह भी लिखा है, “एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में। यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को, क्या यह बलात्कार नहीं?”
आईएएनएस