अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस का कटाक्ष : “भाजपा की वॉशिंग मशीन फिर से शुरू हुई”

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद रविवार को कांग्रेस ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उसकी वॉशिंग मशीन फिर से शुरू हो गई है.” साथ ही, पार्टी ने महाराष्ट्र को भगवा पार्टी के चंगुल से मुक्त कराने का अपना संकल्प दोहराया.

कांग्रेस महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा : “भाजपा की वॉशिंग मशीन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे कई लोग आज भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होकर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग से क्लीन चिट पा गए हैं.”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कांग्रेस अपने प्रयास और तेज करेगी.”

पुणे में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए 83 वर्षीय पवार ने रविवार को कहा कि अभी हाल ही में मोदी ने कांग्रेस-एनसीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

पवार ने कहा, “आज एनसीपी के कुछ लोगों को (मंत्री के रूप में) शपथ दिलाई गई है. इनके खिलाफ मोदी ने उंगली उठाई थी. इसका मतलब है कि मोदी के आरोप बेबुनियाद थे और अब हम सभी आरोपों से ‘मुक्त’ हैं.’ मैं इसके लिए उनका आभारी हूं… मैं इन लोगों (जिन्होंने आज शपथ ली है) के लिए खुश हूं.”

इस बीच, शपथ लेने के बाद अजित पवार ने पिछले महीने अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने वाली NCP और उसके चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ पर भी दावा किया है.

5वीं बार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले 64 वर्षीय अजित पवार ने मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी NCP उनके साथ है और उन्हें पार्टी में सभी का आशीर्वाद प्राप्त है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!