बांग्लादेश के हालात पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “मुस्लिम देशों में कोई भी…. “

फोटो क्रेडिट: IANS

The Hindi Post

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया है. अब वहां अंतरिम सरकार बनेगी.  पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय भारत में है. वो जल्द ही दूसरे देश जा सकती है.

फिलहाल इस पूरे मामले पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं सांसद-एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है. कंगना ने इस मामले को लोगों की सुरक्षा से जोड़ते हुए धार्मिक एंगल दे दिया है. कंगना के मुताबिक जो भी मुस्लिम देश में रहता है वो सुरक्षित नहीं है.

कंगना ने X पर शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ने की खबर को शेयर करते हुए लिखा- “भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है. हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, यह स्पष्ट है की क्यों !!! मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं. जय श्री राम!!

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!