चार हाथ, चार पैर, दो दिल, दो रीढ़ की हड्डी वाली अनोखी बच्ची का जन्म, कुछ ही देर में हुई मौत
बिहार में एक महिला ने 12 जून की रात को एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची के चार हाथ, चार पैर और दो दिल थे. बच्ची का जन्म बिहार के सारण जिले में हुआ था. इस बच्ची का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से नहीं बल्कि सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था. दुर्भाग्यवश, बच्ची की जन्म के 20 मिनट बाद ही मृत्यु हो गई.
अस्पताल के डायरेक्टर, डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बच्ची का एक सिर, चार कान, चार पैर, चार हाथ और दो रीढ़ की हड्डी थी. दिलचस्प बात यह है कि बच्ची के सीने में दो दिल थे. बच्ची जन्म के बाद 20 मिनट जिन्दा रही और उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. डॉक्टर के अनुसार, बच्ची की मां प्रिया देवी ठीक है. फिलहाल प्रसूति महिला स्वस्थ है. चिकित्सकीय देखरेख में उसका इलाज जारी है.
डॉक्टर कुमार के अनुसार, ऐसी घटनाएं बेहद असामान्य हैं. ऐसा तब होता हैं जब गर्भाशय के भीतर एक ही अंडे से दो बच्चे विकसित हो जाए. यदि किसी कारण से जुड़वाँ बच्चों का अलग होना विलंबित हो जाए, तो इससे इन विशिष्ट विशेषताओं वाले बच्चों का जन्म होता है.
इस बच्ची का जन्म होने के बाद लोगों के बीच यह मामला कौतूहल का विषय बन गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क