परीक्षा केंद्र पर 500 छात्राओं के बीच खुद को अकेला देख बेहोश हुआ छात्र

0
627
सांकेतिक फोटो (क्रेडिट: हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

पटना | बिहार के नालंदा जिले में 500 छात्राओं के बीच 12वीं कक्षा का एक छात्र परीक्षा हॉल में बेहोश होकर गिर गया. यह वाकया बुधवार का हैं.

छात्र की पहचान 17 वर्षीय मनीष शंकर प्रसाद के रूप में हुई. छात्र ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल, सुंदरगढ़ में गणित की परीक्षा देने गया था.

उसके रिश्तेदारों ने दावा किया कि मनीष शंकर प्रसाद परीक्षा केंद्र में एकमात्र पुरुष छात्र था. जब उसने बड़ी संख्या में छात्राओं को देखा तो वह घबरा गया और फर्श पर गिर पड़ा.

छात्र के पिता सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने उसकी मदद की और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसे कुछ घंटे बाद होश आया.

मनीष की बुआ ने कहा, “परीक्षा केंद्र में 500 से अधिक छात्राएं मौजूद थी. स्कूल प्रशासन ने मेरे भतीजे को जिस एग्जाम-हॉल में बैठने के लिए सीट दी वहां बड़ी संख्या में लडकियां थी. इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों को देख कर मनीष असहज हो गया और बेहोश हो गया”.

बिहार में बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई और नालंदा, नवादा, मुंगेर, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया सहित कई जिलों से नकल की खबर सामने आई है.

आईएएनएस


The Hindi Post