देश में यहां से 1,725 करोड़ रुपये कीमत की 350 किलोग्राम हेरोइन जब्त

0
255
सांकेतिक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है. दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,725 करोड़ रुपये बताई गई है. इस बात की जानकारी वारिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी है.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट से एक कंटेनर जब्त किया गया है जिसमें 22 टन से अधिक नद्यपान (लिकोरिस) लेपित हेरोइन मौजूद थी.”

अधिकारी ने बताया कि, नद्यपान पर लिपटे हेरोइन की कुल मात्रा लगभग 345 किलोग्राम है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सितंबर, 2021 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम वजन और 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की खेप के पकड़े जाने के एक साल बाद नशीली दवाओं की की ये सबसे बड़ी बरामदगी है.

डीआरआई ने 17 सितंबर से 19 सितंबर 2021 के बीच मुंद्रा पोर्ट के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर पत्थर की एक खेप में छुपाकर रखी गई हेरोइन को जब्त किया था.

माना जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस जल्द ही मुंबई में मादक पदार्थ की बरामदगी के ब्योरे का खुलासा कर सकती है.

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस


The Hindi Post