इंसानियत शर्मसार: चार लोगों ने बंगाल मॉनिटर लिजर्ड (छिपकली) के साथ कथित तौर पर किया दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया

0
934
सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)
The Hindi Post

विज्ञापन
विज्ञापन

महाराष्ट्र के सह्याद्रि टाइगर रिज़र्व से एक अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंगाल मॉनिटर लिजर्ड (छिपकली) के साथ कथित तौर पर चार लोगों द्वारा कुकृत्य करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना रत्नागिरी के गोठाणे गांव में हुई. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया क्योंकि यह सभी चंदौली राष्ट्रीय उद्यान (सह्याद्रि टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत एक एरिया) में अवैध रूप से प्रवेश कर गए थे. इसपर इन आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

आरोपितों की पहचान संदीप तुकरम, पवार मंगेश, जनार्दन कामटेकर और अक्षय सुनील के रूप में हुई है।

जब वन विभाग के अधिकारियों ने इन लोगों के मोबाइल फोन चेक किये तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. अधिकारियों को इनके मोबाइल पर वीडियो मिले जिसमे यह मॉनिटर छिपकली के साथ कथित तौर पर कुकृत्य कर रहे थे. इसको देखकर सभी अधिकारियों के होश उड़ गए. सब बेहद हैरान थे. आरोपियों ने कुकृत्य किया और उसके साथ-साथ इसको रिकॉर्ड भी किया.

अभी तक हुई जांच में यह पता चला है कि चारों शिकारी है और कोंकण से कोल्हापुर के चंदौली गांव में शिकार करने आए थे.

अधिकारियों ने कहा कि उनको कोर्ट में पेश किया जायेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आपको बताते चले कि मॉनिटर लिजर्ड एक बड़े आकर की छिपकली होती है. यह एशिया में पाई जाती है. बंगाल मॉनिटर लिजर्ड वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत जानवरों की एक आरक्षित प्रजाति है.

इस मामले में अगर इस चारों का दोष सिद्ध होता है तो इनको सात साल की कैद हो सकती है.

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post