बीसीसीआई सचिव शाह ने शेयर की मोटेरा स्टेडियम की फोटो
नई दिल्ली: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रविवार को नए मोटेरा स्टेडियम की फोटो शेयर की जिसका आधिकारिक नाम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम है। स्टेडियम के पुनर्निर्माण का काम फरवरी 2020 में पूरा हो गया और इसी स्टेडियम में 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए नमस्ते ट्रम्प नाम का कार्यक्रम कराया गया था।
शाह ने स्टेडियम फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “भव्य मोटेरा, सरदार पटेल स्टेडियम।”
Magnificent Motera!#SardarPatelStadium pic.twitter.com/CWV46qdRpk
— Jay Shah (@JayShah) July 5, 2020
इस स्टेडियम में 110,000 दर्शक बैठ सकते हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम का दर्जा भी इसे प्राप्त है।
मोटेरा के अलावा भारत में एक और विशाल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। यह स्टेडियम राजस्थान के जयपुर में बनेगा।
आईएएनएस