मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद, एक युवक की मौत
बहराइच (यूपी) के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. आरोप है इस दौरान महराज गंज कस्बे में दूसरे समुदाय की ओर से पथराव और फायरिंग की गई जिसमें मूर्ति विसर्जन में शामिल एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद तब हिंसक हो गया जब एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक युवक घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. इससे हालात और खराब हो गए. नाराज लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम राम गोपाल मिश्रा हैं.
आईएएनएस के अनुसार, यह विवाद मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान शुरू हुआ. युवक की मौत के विरोध में स्थानीय लोग उग्र हो गए. जमकर हंगामा और बवाल हुआ. ऐसी भी जानकारी सामने आई हैं कि शरारती तत्वों ने जमकर पथराव किया. फिर आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई. मौके पर भगदड़ मच गई. प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की हैं. स्थिति को सामान्य करने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं.
Uttar Pradesh: A disagreement over DJ music in Bahraich turned violent when one side opened fire. After the fight, a young man died from his injuries in the hospital.
The trouble started during an idol immersion ceremony. In reaction to the young man’s death, local people held… https://t.co/edXwTl2nNU pic.twitter.com/APi5tBZXok
— IANS (@ians_india) October 13, 2024
इस सब के बीच देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और लिखा, “जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है.”
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में आरोपी (फायरिंग करने का आरोपी) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसकी गोली से 22 साल के युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हुई.
वही बहराइच की पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष हरदी और महसी पुलिस चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है.
पूरे इलाके में किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है. हिंसा के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हैं. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और इलाके में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)