बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: एक आरोपी को भेजा गया पुलिस हिरासत में जबकि दूसरे …..
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया हैं. जबकि दूसरे आरोपी की सही उम्र जानने के लिए मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
गुरनैल सिंह (एक हत्यारोपी) को एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया हैं जबकि दूसरे आरोपी के बारे में यह स्पष्ट नहीं हैं कि वह बालिग हैं या फिर नाबालिग. इसलिए मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया था और उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी. पुलिस ने अदालत को बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपी विरोधाभासी जानकारी दे रहे हैं. इसे देखते हुए 14 दिन की रिमांड जरूरी है ताकि उनसे कई पहलुओं पर विस्तार पूर्वक पूछताछ हो सके.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की 15 टीमें लगी हुई हैं.
पुलिस ने आरोपियों से 28 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने पुणे में रहकर रेकी की थी. पुलिस के मुताबिक, यह पता लगाना जरूरी हो जाता है कि आखिर इनके पास हथियार कहां से आए. इन्हें हथियार किसी ने मुहैया कराए थे या इन्होंने इसका बंदोबस्त खुद ही किया था. पुलिस का कहना है कि हमें कई पहलुओं से इस मामले की जांच करनी होगी तभी जाकर पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का है, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस हत्याकांड में चौथा आरोपी भी हैं. उसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)