उमेश पाल हत्याकांड: सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “एक-दो दिन में अतीक अहमद के बेटे की हो जाएगी हत्या”

0
794
Photo: IANS
The Hindi Post

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने मंगलवार को दावा किया कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के दो बेटों में से एक की एक या दो दिन में हत्या हो जाएगी.

पत्रकारों से बात करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के असली दोषियों को नहीं ढूंढ नहीं पा रही है. राम गोपाल बोले, “जब असल आरोपी नहीं मिल रहे है तो दवाब ऊपर से है कि मारो तो जो पकड़ में आ जाएगा उसे मारेंगे… अतीक के दो लड़को में से एक की हत्या हो जाएगी एक-दो दिन में आप देख लेना.” उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़ ले और फिर एनकाउंटर करे यह दंडनीय अपराध है.

होली मनाने इटावा आए यादव ने संवाददाताओं से कहा, “संविधान हमें जीने का अधिकार देता है और पुलिस इस तरह से किसी की जान नहीं ले सकती. उन्हें ऐसे मामलों में कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए.”

उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ के मामलों में नेता को कुछ नहीं होता है, नेता सब बच जाते है लेकिन कार्रवाई का सामना पुलिस कर्मियों को करना पड़ता है.

अहमद के बेटे, अली अहमद का नाम पिछले हफ्ते उमेश पाल की हत्या में सामने आया था. उमेश पाल तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे. राजू पाल की प्रयागराज में साल 2005 में हत्या कर दी गई थी.

उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल ने उसी दिन दम तोड़ दिया था, जबकि उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन (अतीक की पत्नी), दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

इससे पहले, जब यूपी विधानसभा में उमेश पाल हत्याकांड पर चर्चा हुई थी, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गैंगस्टरों को “मिट्टी में मेला देंगे”.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post