फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 90 परसेंट केस बढ़े

0
480
फाइल फोटो | IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,183 मामले सामने आए हैं, जो बीते दिन की तुलना में लगभग दोगुने हो गए हैं। रविवार को 1150 कोरोना के मामले रिकॉर्ड हुए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में मौतों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 214 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,965 हो गई है। हालांकि, नई मौतों की संख्या में केरल से 62 मौतों का एक बैकलॉग भी शामिल है। भारत में रविवार को कोरोना से सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई थी।

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,542 हो गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में बीते 24 घंटे में कुल 1,985 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे महामारी की शुरूआत से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,10,773 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 2,61,440 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 83.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.32 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post