गैंगरेप का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत से भागा, तालाब में कूदने से हुई मौत

The Hindi Post

नई दिल्ली | असम के नागांव जिले के धींग में 14 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक की मौत हो गई है. आरोपी पुलिस हिरासत से कथित तौर पर भाग निकला था. उसके हथकड़ी लगी हुई थी. वह हथकड़ी सहित ही कथित तौर पर तालाब में कूद गया था. डूबने से उसकी मौत हो गई.

यह बात शनिवार सुबह की है. पुलिस आरोपी को क्राइम सीन पर ले गई थी. इसी दौरान उसने कथित तौर पर इस घटना को अंजाम दे डाला.

जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए अपने साथ लेकर गई थी. इस दौरान वह पुलिस की हिरासत से भागकर तालाब में कूद गया. बाद में पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि की.

पुलिस के अनुसार, तफज्जुल इस्लाम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था. इसके बाद वह पुलिस हिरासत से भागकर तालाब में कूद गया.

बता दें कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गुरुवार रात ट्यूशन सेंटर से घर लौटते समय तीन लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था. पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब वह साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रही थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को मौके पर ही छोड़ दिया था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक तालाब के पास लड़की को संदिग्ध अवस्था में देखा था. इसके बाद लड़की को अस्पताल लेकर जाया गया था.

वही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की थी और घटना में शामिल होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

इस बीच, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के लिए पुलिस महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिया था.

बता दें कि पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी स्थिर है. इस बीच, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उन्होंने अपनी दुकानों को भी बंद रखा था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!