भारतीय क्रिकेट टीम को प्रियंका गांधी ने दी शुभकामनायें, सुनाया एक दिलचस्प किस्सा
नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महा-मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस महासाचिव प्रियंका गांधी नें वीडियो साझा कर भारतीय टीम को शुभकामनायें दी हैं.
प्रियंका गांधी नें वीडियो में किस्सा सुनाते हुए कहा कि, “मेरे जीवन का एक बहुत खास पल है जब कई सालों पहले मैं भारत-पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी और मैं कभी उस पल को नहीं भूल सकती जब इंडिया जीती थी.
उन्होंने आगे बताया, “जितने भी हम नेता थे, चाहे बीजेपी के हो या कांग्रेस के या जो भी गया था मैच देखने के लिए हम सब इतने खुश हुए की कूदने लग गए. इसलिए रविवार को होने वाले मैच के लिए अपने और पुरे परिवार की तरफ से शुभकामनायें, जमकर खेलिए और जीतकर आइये.”
आज हमारी टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी। #INDvPAK मैच में Team India की जीत को लेकर मैंने अपनी एक special memory शेयर की है।
आप भी भारत की जीत से जुड़ी अपनी यादों को बताएं और Team India का हौसला बढ़ाएं।#AsiaCup
Match Day #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/kVGJPZsfMs— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2022
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी 10 महीने पहले टी20 वल्र्ड कप में पाक के हाथों मिली हार को भूली नहीं है. इसलिए दुबई में होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम अपना पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी.
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान शामिल हैं.
तो वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली शामिल हैं।
आईएएनएस