BJP विधायक रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, नाबालिग से रेप का है आरोप

0
216
The Hindi Post

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राम दुलार के खिलाफ आठ साल पुराने दुष्कर्म के मामले में एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट तब जारी किया जब विधायक राम दुलार कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उन्हें कई बार समन जारी किया जा चुका था पर वो कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राहुल मिश्रा ने गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

अदालत ने विधायक को 23 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है.

सहायक जिला सरकारी वकील सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि म्योरपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 4 नवंबर, 2014 को पुलिस में शिकायत की थी कि तत्कालीन ग्राम प्रधान के पति राम दुलार ने उसकी बहन को धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था.

त्रिपाठी ने कहा कि अदालत ने राम दुलार को कई बार समन जारी किया लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post