हनी ट्रैप में फंसा राजस्थान में तैनात सेना का जवान, ISI को जानकारी लीक करने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

प्रदीप कुमार और पाकिस्तानी महिला (आईएएनएस)

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान पुलिस ने शनिवार को भारतीय सेना के एक जवान प्रदीप कुमार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, कुमार तीन साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था और वह अत्यधिक संवेदनशील जोधपुर रेजिमेंट में तैनात था। उसे इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की एक महिला एजेंट ने हनीट्रैप में फंसा लिया था।

पुलिस का मानना है कि सैन्य और सामरिक महत्व की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजी गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

वह छह महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए इस महिला से संपर्क में आया था। महिला ने प्रदीप को बताया कि वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है। उसने प्रदीप को शादी करने का झांसा देकर गोपनीय दस्तावेज मांगे। महिला ने प्रदीप कुमार को विश्वास दिलाया कि वह बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करती है।

डीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि कुमार को जासूसी के शक में कस्टडी में लिया गया है। मिश्रा ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!