केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाया, पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा

0
1160
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर रहे है।”

उन्होंने कहा इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इससे सरकार के राजस्व पर प्रति वर्ष लगभग एक लाख करोड़ का भार आएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सीताराम ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी साल में 12 सिलेंडर पर मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इससे सरकार को एक साल में 6,100 करोड़ रूपए के राजस्व की हानि होगी ।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post