जम्मू-कश्मीर में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तीन अधिकारी घायल

Photo: Nisar Malik/IANS

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग हुई. इस दौरान, हेलीकाप्टर में सवार दो पायलटों सहित कुल तीन लोग जख्मी हो गए.

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पूर्वाह्न् 11.15 बजे एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने मरुआ नदी के तट पर एहतियातन लैंडिंग की.

“इनपुट्स के अनुसार, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग करने की कोशिश की. उबड़-खाबड़ जमीन और उस जगह लैंडिंग क्षेत्र न होने के कारण, हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई.”

सूत्रों ने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया. सेना की बचाव टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई. विमान में दो पायलट और एक टेक्नीशियन सवार थे. तीनों घायल कर्मियों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है.

घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!