‘अनुष्का शर्मा ने बनाए 88 बॉल पर 52 रन’, बीसीसीआई (BCCI) का ट्वीट हुआ वायरल

Photo: Instagram - anushkasharma

The Hindi Post

जब विराट की सेना टी20-वर्ल्ड कप में कुछ खास नही कर पाई और अपने पहले दोनों मैच हार बैठी, तब अनुष्का शर्मा ने अर्धशतक लगा दिया। क्यों, हो गए न हैरान आप भी कि अनुष्का शर्मा कब से क्रिकेट खेलने लगी।

तो बात ऐसी है कि यह वो अनुष्का शर्मा नही है जिनके बारे में आप सोच रहे है। यह है महिला क्रिकेटर अनुष्का शर्मा जिन्होंने 88 बॉल पर 52 रन बनाकर, अंडर -19 चैलेंजर ट्रॉफी में अपनी टीम –  इंडिया-बी को मजबूती दी। इसके साथ ही उन्होंने पांच विकेट भी झटके। उन्होंने अपनी टीम को 92 रन से जीत भी दिलाई।

हुआ यूं कि बीसीसीआई वीमेन ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि अनुष्का शर्मा ने 88 बॉल पर 52 रन बनाए (5×4, 1×6), इंडिया B 140/0.. यह ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया में तरह-तरह के रिएक्शन दिए। लोगो ने इसे विराट की पत्नी अनुष्का से जोड़कर देखा।

एक यूजर ने लिखा, “तुम लोग बताए क्यों नही कि अनुष्का मैच खेलने गई है, वमिका रो रही है”

एक अन्य यूजर ने लिखा कि अनुष्का ने कब से मैच खेलना शुरू कर दिया।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!