अंकिता भंडारी हत्याकांड: बीजेपी ने आरोपी पुलकित आर्य के पिता, भाई को पार्टी से निकाला
उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य को निष्कासित कर दिया है। बीजेपी ने पुलकित के भाई अंकित को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
इसके अलावा, अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट के नाम से जारी पत्र में निष्कासन के बारे में जानकारी दी गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा कि, “अंकिता हत्याकांड मामले में हमने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही अंकित आर्य एवं उनके पिता विनोद आर्य को भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया है।”
अंकिता हत्याकांड मामले में हमने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नामित उपाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
साथ ही अंकित आर्य एवं उनके पिता विनोद आर्य को भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया है। pic.twitter.com/bq7SiM3rUl
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 24, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क