गुजरात में अमूल के एमडी की कार पलटी, आई चोटे

गुजरात में अमूल के एमडी की कार पलटी (फोटो: आईएएनएस)

The Hindi Post

आणंद | अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी की कार गुजरात के आणंद (Anand) में एक दोपहिया वाहन सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. इससे उनको उन्हें हल्की चोटें आईं हैं.

सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात सोढ़ी बकरोल (Bakrol) जा रहे थे जहाँ अमूल का एक नया प्लांट लग रहा है. रास्ते में एक दोपहिया वाहन सवार हसमुख वाला (Hasmukh Vala) को बचाने के चक्कर में कार के ड्राइवर पंकज ने अचानक गाड़ी मोड़ दी. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई.

स्थानीय लोगों ने तत्काल सोढ़ी और ड्राइवर पंकज को कार से बाहर निकाला और दोपहिया वाहन सवार सहित सभी को जाइडस (Zydus) अस्पताल में भर्ती कराया.

इस हादसे में अमूल के प्रबंध निदेशक की गर्दन में चोट आई है है जबकि दोपहिया वाहन चालक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है.

आईएएनएस

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!