चीन में 80% लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

0
553
The Hindi Post

चीन में कोरोना के हालात बहुत बुरे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि वहां 10 में से आठ लोग यानि 80 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं. यह दावा हैं चीन के एक प्रमुख सरकारी वैज्ञानिक का.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो ने कहा हैं कि 1.4 बिलियन (आबादी वाले देश) लोगों के देश में “महामारी की लहर पहले ही लगभग 80 प्रतिशत लोगों को संक्रमित कर चुकी है.”

चीन में इस बात पर चिंता जताई गई कि लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान लोगों के बड़े पैमाने पर ट्रेवल करने के कारण महामारी फैल सकती हैं. इन छुट्टियों के दौरान, चीन में लोग खूब यात्रा करते हैं और अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं. इससे संक्रमण की दूसरी लहर आ सकती हैं.

पर वू ज़ुन्यो ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर बोलते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर की संभावना नहीं हैं क्योंकि पहले ही बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

वू ने कहा, “अगले दो से तीन महीनों में, बड़े पैमाने पर संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना बहुत कम है.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post