कंप्यूटर में गड़बड़ी के चलते पूरे अमेरिका में रोकी गई उड़ानें
वाशिंगटन | कंप्यूटर में गड़बड़ी (कंप्यूटर आउटेज) के चलते पूरे अमेरिका में सैकड़ों उड़ाने रोक दी गई है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने यह जानकारी दी.
इस आउटेज के कारण सैकड़ों उड़ाने प्रभावित हुई है.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को टारमैक पर इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) को तकनीकी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसका असर यह हुआ है कि उड़ानें अनिश्चित काल के लिए रुक गई हैं.
FAA ने कहा कि टेक्निकल टीम, सिस्टम को बहाल करने की कोशिश कर रही है लेकिन समस्या का समाधान कब तक हो जाएगा इसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम कमांड सेंटर के अनुसार, “एक हॉटलाइन सक्रिय कर दी गई है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)