The Hindi Post
यह दुनिया रहस्यमयी चीज़ों से भरी हुई है। एक रहस्यमयी और विचित्र जीव ऑस्ट्रेलिया में मिला है। इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस जीव का एक वीडियो Tanalex नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इसका वीडियो शेयर करते हुए यह यूजर कह रहा है कि उसको नही पता यह क्या है। उसने कहा यह शायद वैसा ही है जैसा लोग एलियन के बारे में बात करते है।
उसने कहा कि यह समुद्र की लहरों के साथ बह कर बाहर आया है।
इस जीव के 2 हाथ और 2 पैर दिख रहे है। इसकी एक पूछ भी है। ऐसा लग रहा कि यह मृत्य अवस्था में है।
‘मेट्रो’ में छपी खबर के अनुसार, क्वीनसलैंड की एक फेमस बीच पर यह अजीब सा दिखने वाला जीव बहकर आया है। इसको देखकर लोग दंग रह गए है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post