अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर….”

अखिलेश यादव की फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. अनुज आज सुबह (23 सितंबर) एनकाउंटर में मारा गया. वह सुल्तानपुर डकैती केस का एक आरोपी था. पुलिस ने उसे यूपी के उन्नाव में ढेर कर दिया.

अब अखिलेश यादव ने अनुज के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है.

सपा मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है. अखिलेश ने आगे कहा कि जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं.

अखिलेश यादव ने लिखा कि हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को धूमिल करना प्रदेश के भविष्य के खिलाफ एक बड़ा षड़यंत्र है. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे. इसीलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि यूपी में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!