“नरेंद्र मोदी जी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है, उनकी साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है…..” : बोले राहुल गांधी, VIDEO
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चुनावी रैली की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर उन्होंने सीधा हमला बोला और कहा कि अब वह बदल चुके हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आज वह नरेंद्र मोदी नहीं रह गए हैं, जो पहले हुआ करते थे. हमने उनको मनोवैज्ञानिक तौर पर खत्म कर दिया है. अब वह नरेंद्र मोदी नहीं बचे है जिसे आप लोग पहले देखा करते थे.
राहुल गांधी ने कहा, “मैं तो संसद में सामने रहता हूं. साफ दिखता है कि पहले जो नरेंद्र मोदी थे, आज वो वैसे नहीं है. आज विपक्ष जो करवाना चाहता है, वह करवा लेता है. वह (नरेंद्र मोदी सरकार) कोई कानून लाते हैं तो हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं और फिर वह नया कानून लाते हैं.”
राहुल ने कहा कि इलेक्शन के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तो बायोलॉजिकल नहीं हूं. मेरी सीधा कनेक्शन ऊपर है. मैं तो सीधे भगवान से बात करता हूं. लेकिन अब INDIA गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को मनोवैज्ञानिक रूप से तोड़ दिया है.
आज विपक्ष जो भी करवाना चाहता है, वही होता है।
मोदी सरकार कानून लाती है, हम उनके सामने खड़े हो जाते हैं, फिर वे यू-टर्न ले लेते हैं।
नरेंद्र मोदी जी का कॉन्फिडेंस खत्म हो चुका है। उनकी साइकोलॉजी को हमने तोड़ दिया है।
नरेंद्र मोदी पहले जैसे थे, वे अब वैसे नहीं रहे।
: नेता… pic.twitter.com/1qVLUCR9oI
— Congress (@INCIndia) September 23, 2024
लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा, “हमने यह काम नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से यह किया है. हमने मोहब्बत के जरिए नफरत को हराया है. उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत बार हुआ है कि यूनियन टेरिटरी को राज्य बनाया गया. कई बार राज्यों का बंटवारा हुआ और एक से दो राज्य बने. मगर ऐसा पहली बार हुआ कि एक राज्य को यूनियन टेरिटरी बनाया गया. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. एक स्टेट से कहा गया कि आप अब राज्य नहीं रहेंगे बल्कि केंद्र शासित प्रदेश होंगे. आपका जो हक है, वह आपसे छीना गया है.”